2009-04-17 17:27:46

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सादगी पूर्वक 82 वाँ जन्मदिवस मनाया


16 अप्रैल 1927 को जन्मे संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रोम परिसर में कास्तेल गोंदोल्फो स्थित प्रेरितिक आवास में गुरूवार 16 अप्रैल को सादगीपूर्वक 82 वाँ जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर संत पापा को इटली के राष्ट्रपति जोर्जियो नापोलितानो सहित विश्व के अनेक देशों के नेताओं और धार्मिक नेताओं की ओर से बधाई संदेश प्राप्त हुए। 6 अप्रैल को इटली के अबरूत्सो प्रांत में आये भूकम्प से प्रभावित हुए लोगों के प्रति संत पापा के आध्यात्मिक सामीप्य और सहायता के लिए राष्ट्रपति नापोलितानो ने संत पापा को धन्यवाद दिया। एशिया समाचार सेवा ने बताया कि भारत के उड़ीसा में मिशनरीज ओफ चारिटी की क्षेत्रीय धर्माधिकारी सिस्टर एम सुम्मा ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि धर्मबहनें अपने प्रेम और सेवा के द्वारा संत पापा का अभिवादन करती हैं तथा उन्हें अपनी प्रार्थना और समर्थन का आश्वासन देती हैं। कलीसिया के मेषपाल और ख्रीस्त के प्रतिनिधि होने के कारण संत पापा को भी ठीक तरह से नहीं समझा गया और उनपर हमले किये गये हैं। धर्मबहनों ने कहा है कि वे अपने जीवन और सेवा कार्यों के द्वारा ख्रीस्त की उदघोषणा कर उनके नाम की साक्षी देंगी। उनकी कामना है कि संत पापा वह पुकार बने रहें जिसे सुना जाता है। उत्पीड़ित कलीसिया के लिए उनकी पुकार, निर्धनों के प्रति उनका प्रेम, वंचित लोगों के प्रति उनकी दयालुता तथा सम्पूर्ण विश्व में न्याय की स्थापना के लिए उनके आह्वान को धर्मबहनों ने संत पापा की उदारता कहा है। सिस्टर एम सुम्मा द्वारा प्रेषित संदेश में कहा गया है कि कंधमाल के लोगों के आँसू और रक्त संत पापा और उनके परमाध्यक्षीय काल के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.