2009-04-16 16:53:21

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 82 वाँ जन्मदिवस मनाया


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 16 अप्रैल को 82 वाँ जन्मदिवस मनाया। वे 19 अप्रैल को काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष के रूप में 4 वर्ष पूरे कर लेंगे। इस अवसर पर वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने वाटिकन रेडियो को दिये एक साक्षात्कार में विगत एक वर्ष के दौरान सम्पन्न संत पापा की प्रेरितिक यात्राओं तथा कलीसिया के सामने आये कठिन मुददों और संत पापा की मई माह में सम्पन्न होनेवाली पवित्र भूमि की यात्रा के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि संत पापा ने अमरीका, आस्ट्रेलिया, फ्रांस और अफ्रीका की प्रेरितिक यात्राएँ की। चार महाद्वीप जहाँ की सांस्कृतिक और सामाजिक परिस्थितियाँ एक दूसरे से भिन्न हैं यहाँ संत पापा द्वारा दिये गये संदेशों को सार्वजनिक स्तर पर सुना गया। कलीसिया के जीवन में एक अन्य महत्वपूर्ण घटना थी ईशवचन पर विश्व के धर्माध्यक्षों की आमसभा। उन्होंने कहा कि पवित्र सप्ताह के दौरान तथा विभिन्न अवसरों पर संत पापा द्वारा दिये गये प्रवचन, उपदेश, धर्मशिक्षा, लेख और पुस्तकें आध्यात्मिक और ईशशास्त्रीय दृष्टि से बहुत समृद्ध और महत्वपूर्ण हैं। जटिल मुददों और कठिनाईयों के बारे में फादर लोम्बार्दी ने कहा कि लेफेब्रे समुदाय पर से प्रतिबंध को समाप्त करना और नात्सी नरसंहार प्रकरण पर धर्माध्यक्ष विलियमसन का विवादास्पद वक्तव्य अत्यंत कठिन समय था लेकिन विश्व के धर्माध्यक्षों के नाम जारी किया गया संत पापा का पत्र असाधारण दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि लेफेब्रे प्रकरण को पुर्नमिलन के अर्थ में देखा जाना चाहिए। संत पापा के परमाध्यक्षीय काल की प्राथमिकता मानवजाति को ईश्वर की ओर तथा ईश्वर को लोगों के समीप लाना है। संत पापा मानवजाति और ईशप्रजा के लिए विश्वास, महान दयालुता तथा आध्यात्मिक जिम्मेदारी के भाव में कलीसिया का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इटली के अबरूत्सो प्रांत में 6 अप्रैल को आये भूकम्प से प्रभावित हुए लोगों के लिए प्रार्थना और सहायता करने के लिए संत पापा के द्वारा बार बार किये गये आह्वान पर फादर लोम्बार्दी ने कहा कि संत पापा संवेदनशील व्यक्ति हैं। उन्होंने अनेक अवसरों पर पीड़ितों के प्रति अपनी आध्यात्मिक समीपता व्यक्त करते हुए पीड़ितों की सहायता करने की अपील की। संत पापा की होली लैंड की आगामी प्रेरितिक यात्रा को फादर लोमबार्दी ने कहा कि यह विश्वास और शांति की तीर्थयात्रा होगी। संत पापा लोगों को मेलमिलाप करने और शांतिमय सहअस्तित्व का संदेश देंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.