2009-04-13 12:25:47

इस्लामाबाद: तालेबान ने बाजौर में शरिया लागू करने की घोषणा की


पाकिस्तान की स्वात घाटी में शरिया लागू करने के बाद तालिबान ने अब पाकिस्तान के बाजौर जनजातीय इलाके में शरिया लागू करने की घोषणा की है।
बाजौर एजेंसी के कमांडर व तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के उपप्रमुख मौलवी फकीर मुहम्मद ने अपने एफएम रेडियो स्टेशन से क्षेत्र में इस्लामी कानून लागू करने की घोषणा की। मुहम्मद ने अपने आदेश में महिलाओं के पुरुष संबंधियों के बगैर घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है।
पुरुषों के लिये दाढ़ी रखना अनिवार्य कर दिया गया है वहीं लोगों को धमकी दी जा रही है कि वे महिलाओं को बेनजीर इनकम सपोर्ट प्रोग्राम से दूर रखें। सरकार द्वारा यह परियोजना परिवार के आर्थिक सशक्तिकरण में महिलाओं की भागीदारी के मद्देनजर चलाई जा रही है। नियम का उल्लंघन न हो, यह देखने के लिए तालिबान ने एक दल का भी गठन किया है। नियम तोड़ने वालों को कठोर दंड देने की बात कही गई है। मुहम्मद के मुताबिक दाढ़ी बनवाना व सिर पर टोपी न पहनना ईसाइयों की नकल करना है जिसे अब बाजौर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.