2009-04-11 11:24:04

मैडरिडः स्पानी काथलिक पुरोहितों से एकात्मता की अपील


स्पेन के काथलिक पुरोहितों से अपील की गई है कि पास्का के पूर्व पड़नेवाले पुण्य सप्ताह के उपलक्ष्य में, ज़रूरतमन्दों के लिये, वे अपने मई माह के वेतन से दस प्रतिशत दान कर दें।

स्पेन के सेगोविया धर्मप्रान्त के लगभग 120 पुरोहितों के समक्ष धर्माध्यक्ष आन्जेल रूबियो कास्त्रो ने उक्त प्रस्ताव रखा और बताया कि पुरोहितों द्वारा एकत्र राशि अन्तरराष्ट्रीय काथलिक उदारता संगठन कारितास की स्पानी शाखा को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि दान का यह कृत्य उस उदारता से चिह्नित है जिसकी मांग प्रभु यूखारिस्तीय समारोह में हमसे करते हैं।

धर्माध्यक्ष ने विश्व आर्थिक संकट की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि इससे कई बेरोज़गार हो गये हैं तथा अपनी जीविका के साधन खो बैठे हैं इनके प्रति एकात्मता दर्शाई जाना आवश्यक है।

सेवोगिया के समाचार पत्र "एल आदेलान्तादो" के अनुसार पुरोहितों ने धर्माध्यक्ष के सुझाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दर्शाई है तथा इसका स्वागत किया है।

स्पेन में धर्मप्रान्तीय पुरोहितों को छः सौ से आठ सौ यूरो तक तथा धर्माध्यक्ष को 900 यूरो प्रति माह मिलते हैं। एक यूरो लगभग 65 रुपये के बराबर है।










All the contents on this site are copyrighted ©.