2009-04-11 10:57:12

नेपल्सः निर्धनों के हित में बैंक स्थापित करने के लिये कार्डिनल ने अपनी जमापूँजी अर्पित की


नेपल्स महाधर्मप्रान्त के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल क्रेशेनसियो सेपे ने, विश्व आर्थिक संकट के मद्देनज़र, निर्धनों के एक हित में, अपनी निजी पूँजी लगाकर, एक बैंक स्थापित करने की घोषणा की है। कार्डिनल सेपे अपनी एक साल की आमदनी एवं अपनी बचत पूँजी बैंक योजना में लगा रहे हैं ताकि निर्धन लोगों को छोटी रक्में ऋण रूप में दी जा सकें।

"हम कहाँ से रोटी खरीदे" शीर्षक से इस सप्ताह प्रकाशित अपने पास्काई प्रेरितिक पत्र में कार्डिनल सेपे ने अपनी उक्त योजना की घोषणा की। प्रेरितिक पत्र का शीर्षक, सुसमाचार में निहित, शिष्यों द्वारा येसु से पूछे गये प्रश्न से लिया गया है जिसके बाद में प्रभु येसु ने पाँच रोटियों और दो मछलियों से विशाल जनसमूह को तृप्त किया था।

कार्डिनल महोदय के अनुसार उनकी उक्त पहल बेरोज़गार युवाओं को ध्यान में रखकर आरम्भ की जा रही है जिनमें से अनेक ने अपनी नौकरियाँ खो दी हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.