2009-04-10 10:23:42

वाटिकन सिटीः पुण्य बृहस्पतिवार का चंदा गज़ा के काथलिक समुदाय के लिये


रोम स्थित सन्त जॉन लातेरान महागिरजाघर में गुरुवार सन्ध्या सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने येसु मसीह के अन्तिम भोजन की स्मृति में ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

ख्रीस्तयाग के दौरान येसु का अनुसरण करते हुए उन्होंने 12 व्यक्तियों के पैर भी धोए। अन्तिम भोजन कक्ष में प्रभु ख्रीस्त ने क्रूसमरण से पूर्व अपने शिष्यों के साथ पास्का भोजन कर इस अवसर पर उनके पैर धोए थे तथा सम्पूर्ण मानवजाति के समक्ष सेवा प्रेम की अनोखी मिसाल प्रस्तुत की थी। मसीह का उक्त कृत्य विनम्रता का महान कार्य था जिसे दुहराने के लिये सभी ख्रीस्तीय धर्मानुयायी आमंत्रित किये जाते हैं।

ख्रीस्तयाग प्रवचन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे उन भाइयों एवं बहनों को पहचानें जिन्हें हमारी मदद की ज़ृरूरत है तथा जो हमारे सान्तवनापूर्ण शब्दों एवं उदारता भरे कार्यों के लिये तरस रहे हैं।

वाटिकन ने प्रकाशित किया कि पुण्य बृहस्पतिवार के दिन एकत्र चंदा गज़ा के काथलिक समुदाय को प्रेषित किया जायेगा। इससे पूर्व भी वाटिकन ने कई बार मदर तेरेसा के मिशनरियों तथा अन्य काथलिक राहत संस्थाओं के माध्यम से गज़ा के लोगों को सहायता राशि प्रेषित की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.