2009-04-08 12:16:55

रोमः वाटिकन ने भूकम्प पीड़ितों की मदद के लिये दमकल कर्मियों का दल भेजा


इटली के आक्विला नगर तथा आसपास के गाँवों में सोमवार के भीषण भूकम्प से प्रभावित लोगों की मदद के लिये वाटिकन ने आठ दमकल कर्मियों का एक विशेष दल प्रेषित किया है।

वाटिकन रेडियो से बातचीत में उक्त दल के अध्यक्ष दोमिनिको जाय्यनी ने बताया कि सोमवार रात्रि के भूकम्प के बाद सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें तथा वाटिकन शहर के प्रशासकों से अनुमति मिलने के बाद से उनका दल आक्विला के निकटवर्ती ओन्ना गाँव में भूकम्प पीड़ितों की मदद कर रहा है तथा मलबे से शवों को निकालने में लगा है।

बताया जाता है कि अब्रुत्सो प्रान्त का ओन्ना गाँव 90 प्रतिशत नष्ट हो गया है।

श्री जाय्यानी ने कहा कि इस दुखद घड़ी में भूकम्प पीड़ितों की मदद करना हमने अपना धर्म माना। उन्होंने बताया कि सन्त पापा के नाम पर चंदा एकत्र करनेवाली कोर ओनुम समिति तथा अन्तरराष्ट्रीय कारितास संगठन भी इताली अधिकारियों के साथ मिलकर भूकम्प पीड़ितों को राहत दिलवाने में लगी हैं।
इटली के अब्रुत्सो प्रान्त में आये भीषण भूकम्प में मारे लोगों की संख्या बुधवार प्रातः तक 228 पहुँच गई। नागर सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार लगभग डेढ़ हज़ार लोग घायल हो गये हैं तथा कम से कम 17 हज़ार बेघर हो गये हैं।
स्मरण रहे कि सोमवार बड़े सबेरे स्थानीय समयानुसार साढ़े तीन बजे इटली के आक्विला नगर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में एक शक्तिशाली भूकम्प आया जिसके झटके लगभग 150 किमो मीटर की दूरी तक सुने गये। रिक्टर स्केल पर यह 6.3 मापा गया। इसके बाद मंगलवार को भी इसी क्षेत्र में भूकम्प हुआ जो रिक्टर स्केल पर 5.3 मापा गया। इससे एक महिला के मरने की भी खबर है।








All the contents on this site are copyrighted ©.