2009-04-06 12:50:39

वाटिकन सिटीः इटली के भूकम्प पीड़ितों को सन्त पापा का तार सन्देश


आक्विला के काथलिक धर्माधिपति के नाम प्रेषित एक तार सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने केन्द्रीय इटली के अब्रुत्सो प्रान्त स्थित आक्विला नगर में आये भीषण भूकम्प में मारे लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया।
सोमवार बड़े सबेरे स्थानीय समयानुसार साढ़े तीन बजे इटली के आक्विला नगर में एक भीषण भूकम्प आया जिसके झटके लगभग 150 किमो मीटर की दूरी तक सुने गये। बताया जाता है कि अब तक 27 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है किन्तु मलबे से अभी लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। आक्विला रोम से लगभग 100 किलो मीटर दूर है। नगर की कुल आबादी 68,000 है।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने आक्विला के काथलिक महाधर्माध्यक्ष जोसफ मोलिनारी के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर कहा कि इस हिंसक भूकम्प का समाचार पाकर सन्त पापा अत्यन्त दुःखी हैं. महाधर्माध्यक्ष से सन्त पापा निवेदन करते हैं कि उनकी ओर से वे आक्विला की जनता के दुःख में सन्त पापा की भागीदारी को व्यक्त करें।
भूकम्प में मारे गये तथा इससे प्रभावित हुए लोगों और, विशेष रूप से, बच्चों के लिये सन्त पापा अपने प्रार्थनामय सामीप्य का आश्वासन देते हैं तथा इस शोकपूर्ण काल में आक्विला के लोगों के लिये साहस एवं सान्तवना के वरदान हेतु आर्त याचना करते हैं। आक्विला के लोगों को इस कठिन समय में सहायता प्रदान करनेवालों पर भी सन्त पापा ईश्वरीय आशीष की कामना करते हैं।
सोमवार का भूकम्प इतना भीषण था कि रोम शहर तक इसके ज़ोरदार झटके लगे। रिक्टर स्केल पर यह 6.3 मापा गया। कई बच्चों सहित कम से 27 लोग इससे मारे गये हैं जबकि अनेक गिरजाघर, इमारतें एवं हज़ारों आवास या तो ध्वस्त हो गये हैं या क्षतिग्रस्त हो गये हैं। घायल इतने अधिक हैं कि सम्पूर्ण इटली से डॉक्टरों एवं नर्सों की अपील की जा रही है। प्रधान मंत्री सिलवियो बेरलुसकोनी ने राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा कर दी है।









All the contents on this site are copyrighted ©.