2009-04-04 18:20:37

कटक भुवनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष द्वारा कंधमाल जिले में चुनाव स्थगित करने का आग्रह


भारत में कटक भुवनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष रफायल चिन्नथ ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि कंधमाल जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को तबतक स्थगित कर दिया जाये जबतक चुनाव के लिए आदर्श स्थिति उत्पन्न न हो जाये। उन्होंने अपने अनुरोध की प्रतियाँ भारत की राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायधीश, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, महिलाओं, अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यकों संबंधी मामलों के आयोगों एवं राज्य चुनाव आयुक्त को प्रेषित किया है। महाधर्माध्यक्ष चिन्नथ ने कहा है कि कंधमाल जिले में व्यापक स्तर पर अल्पसंख्यक ईसाईयों और हिन्दु दलितों के लिए चुनाव में स्वतंत्र नागरिक के समान मतदान करने की संभावना नहीं है तथा आक्रमक साम्प्रदायिकता तथा चरमपंथी हिंसा का वातावरण है। राज्य की प्रशासनिक मशीनरी दिये गये कम समय में न्याय, शांति और सौहार्द की स्थापना संभवतः नहीं कर पायेगी। कंधमाल के लोगों द्वारा स्वतंत्र और भयरहित वातावरण में मतदान करने की संभावना नहीं है इसलिए आदर्श स्थिति बहाल होने तक लोकसभा एवं विधानसभा सीटों के चुनाव को स्थगित रखा जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.