2009-04-03 16:34:08

कार्डिनल उम्बेरतो बेटटी के निधन पर संत पापा ने शोक व्यक्त किया


इताली कार्डिनल उम्बेरतो बेटटी के निधन पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गहन शोक व्यक्त किया है। 87 वर्षीय कार्डिनल बेटटी का बुधवार को निधन हो गया। वे द्वितीय वाटिकन महासभा के विशेषज्ञ ईशशास्त्रियों में से एक थे। आर्डर आफ फ्रायर्स माइनर के प्रमुख फादर होसे रोदरिगुऐज कारबालो को प्रेषित शोक संवेदना के तारसंदेश में संत पापा ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कार्डिनल बेटटी द्वारा कलीसिया को अर्पित सेवाओं का स्मरण कराया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। कार्डिनल बेटटी ने विश्वास संबंधी परमधर्मपीठीय समिति और वाटिकन राज्य सचिवालय में परामर्शदाता के रूप में अपनी सेवाएँ दी थीं तथा परमधर्मपीठीय लातेरन विश्वविद्यालय में रेक्टर रहे थे। वे सन 2007 में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा कार्डिनल बनाये गये थे। उनके निधन के साथ ही कार्डिनल मंडल में अब 186 कार्डिनल हैं जिन्में से 115 नये संत पापा के चुनाव में मतदान करने के अधिकारी हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.