2009-04-01 12:14:19

वाटिकन सिटीः जी-20 देशों से निर्धनों को न भुलाने की सन्त पापा बेनेडिक्ट की अपील


लन्दन में गुरुवार से आरम्भ होनेवाले जी-20 सम्मेलन के देशों से सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अपील की है कि वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद वे निर्धन देशों के लिये विकास सहायता को बरकरार रखें।

सम्मेलन की पूर्वसन्ध्या सन्त पापा ने ब्रिटेन के प्रधान मंत्री गॉर्डन ब्राऊन को एक पत्र लिखा जिसकी प्रकाशना वाटिकन द्वारा मंगलवार को की गई। इस पत्र में सन्त पापा ने हाल में सम्पन्न अपनी अफ्रीकी यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि इस संकट का सर्वाधिक दुष्प्रभाव निर्धनों पर पड़ेगा जो इसके लिये बिल्कुल भी ज़िम्मेदार नहीं हैं।

उन्होंने लिखा कि विकास हेतु निर्धनों की दी जानेवाली सहायता इस संकट का कारण नहीं है अस्तु मूलभूत न्याय के आधार पर उन्हें इस संकट का शिकार नहीं बनाया जाना चाहिये।

सन्त पापा बेनेडिक्ट ने वित्तीय व्यवस्था में नैतिकता का आह्वान किया और कहा कि आर्थिक संकट से उबरने के लिये जी-20 द्वारा प्रस्तावित नीतियों में परिवारों की सुरक्षा तथा श्रमिकों की स्थिरता का ध्यान रखा जाना चाहिये।

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ब्राऊन ने सन्त पापा के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि निर्धनों की रक्षा करना तथा निर्धन देशों की सहायता हेतु धनी राष्ट्रों को उनकी प्रतिबद्धता की याद दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.