2009-03-31 11:41:50


वाटिकन शहरः वाटिकन में चीन आयोग की बैठक


वाटिकन में, इस सप्ताह, चीन की काथलिक कलीसिया के महत्वपूर्ण मुद्दों पर अध्ययन करने के लिए, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा 2007 में स्थापित आयोग की बैठक हो रही है।
 
परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने सोमवार को आरम्भ इस तीन दिवसीय बैठक के बारे में बताया कि इसमें चीनी काथलिक कलीसिया को सन्त पापा द्वारा सन् 2007 में भेजे पत्र के आलोक में वर्तमान महत्वपूर्ण धार्मिक मुद्दों पर अध्ययन किया जायेगा।

उक्त आयोग में चीन के जानकार रोमी कार्यालय के धर्माधिकारियों के साथ साथ चीनी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के धर्माध्यक्ष एवं ईशशास्त्री भाग ले रहे हैं।

आयोग की पहली बैठक विगत वर्ष वाटिकन में 10 से 12 मार्च तक स्म्पन्न हुई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.