2009-03-29 20:40:04

संत पापा के कोन्डोम संबंधी विचारों और सुझावों का समर्थन


वाटिकन सिटी, 29 मार्च, 2009 । संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने अफ्रीका के कार्य कर रहे मिशनरियों की तारीफ़ की है और कहा है कि वे पिछले सप्ताह सम्पन्न अपनी अफ्रीका की प्रेरितिक यात्रा औऱ उसकी सफलता के लिये ईश्वर को विशेष धन्यवाद देना चाहते हैं ।
संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे 29 मार्च रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित हज़ारों तीर्थ यात्रियों को देवदूत प्रार्थना के समय संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने इस बात को बताया कि अफ्रीका के ईसाइयों से इस बात के लिये बहुत प्रभावित हुए कि उनका जीवन खुशीपूर्वक ईश्वर की संतान के रूप में जीना और ईश्वर पर अपनी आस्था बनाये रखने की विशेष कृपा प्राप्त है।
उन्होंने मिशनरियों के जीवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जहाँ कही भी लोग येसु के समान अपना सबकुछ छोड़कर लोगों की सेवा के लिये अपना जीवन जीते हैं वहाँ पर ईश्वरीय कृपा प्रचुर मात्रा में उतरती ही है।
उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वे प्रार्थना करना जारी रखें ताकि येसु मसीह का प्रेम और आशा का संदेश पूरी दुनिया में फैल सके।
ज्ञात हो कि इस दिन बड़ी संख्या में संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित होकर अफ्रीकी विद्यार्थियों ने संत पापा के कोन्डोम संबंधी परंपरागत काथलिक कलीसिया के विचारों और अफ्रीका की प्रगति के लिये उनके सुझावों का जोरदार समर्थन किया।










All the contents on this site are copyrighted ©.