2009-03-27 17:13:14

वाटिकन ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पवित्र भूमि की यात्रा के कार्य़क्रमों की प्रकाशना की


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें होली लैंड, पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा के दौरान यहूदी, मुसलमान और ईसाई नेताओं से मिलेंगे। वे येरूसालेम के डोम आफ द रोक और पश्चिमी दीवार तथा बेथलेहेम,वेस्ट बैंक में एक शरणार्थी शिविर की भेंट करेंगे। संत पापा 8 से 15 मई तक सम्पन्न होनेवाली इस यात्रा के समय जोर्डन, इस्राएल और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में स्थित पवित्र स्थलों की भेंट करेंगे। 26 मार्च को प्रकाशित संत पापा की यात्रा के कार्यक्रमों के अनुसार संत पापा जोर्डन की राजधानी अम्मान स्थित नये किंग हुसैन मस्जिद जायेंगे तथा यर्दन नदी में येसु के बपतिस्मा स्थल की भेंट करेंगे एवं नेबो पर्वत जायेंगे जहाँ से नबी मूसा ने प्रतिज्ञात देश देखा था। संत पापा के कार्यक्रमों में इस्राएल के राजनैतिक नेताओं, ईसाई नेताओं, येरूसालेम के प्रमुख रब्बी तथा शहर के मुसलमान के प्रमुख मुफ्ती के साथ मुलाकात शामिल है। संत पापा येरूसालेम स्थित याद वासेम यहूदी नरसंहार स्मारक भी जायेंगे तथा अम्मान, बेथलेहेम, येरूसालेम और नाजरेथ में सार्वजनिक ख्रीस्तयाग समारोहों की अध्यक्षता करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.