2009-03-27 17:31:08

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने ख्रीस्तीयों से प्रार्थना करने की अपील की


भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने देश के ख्रीस्तीयों से आग्रह किया है कि वे आम चुनाव के दिनों में प्रार्थना करें। लोकसभा के सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव अप्रैल और मई माह में सम्पन्न होंगे तथा नयी सरकार 21 मई को सत्ता की बागडोर संभालेगी। सीबीसीआई के महासचिव महाधर्माध्यक्ष स्तानिस्लास फर्नान्डीस ने गुरूवार को देश के ख्रीस्तीयों से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव समाप्त होने तथा नयी सरकार का गठन होने तक वे प्रार्थना अभियान चलायें। उन्होंने कहा है कि प्रार्थना अभियान ख्रीस्तीयों को एक नागरिक के रूप में उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करे जो न केवल अपना वोट देते हैं लेकिन देश के सामाजिक जीवन में सक्रिय रूप से सहभागी होते हैं। धर्माध्यक्षों ने ईसाईयों से ईश्वर से प्रार्थना करने का आग्रह किया है ताकि स्थायी सरकार बने जो देश के संविधान में वर्णित लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्षता, मानवाधिकारों और अंतःकरण की स्वतंत्रता जैसे सिद्धान्तों की रक्षा करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.