2009-03-24 17:28:24

दलाई लामा को वीसा देने से इंकार करने पर डरबन के कार्डिनल विल्फ्रेड नेपियर ने खेद व्यक्त किया


दक्षिण अफ्रीका सरकार द्वारा तिब्बतयों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को एक बैठक में शामिल होने को लिए वीसा देने से इंकार करने पर डरबन के कार्डिनल विल्फ्रेड नेपियर ने खेद व्यक्त किया है। उन्होंने एक वक्तव्य में कहा कि इस शांति पुरूष को अपने देश में ऐसे समय में नहीं आने देना चिंता का कारण है जब हमें अनुप्राणित करने के लिए शांति पूऱूषों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों से जुड़ने, धर्म की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति करने के हमारे अधिकार के पुनः एकबार आर्थिक और राजनैतिक मुददों के सामने बेच दिया गया। ज्ञात हो कि सन 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा 2010 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होनेवाले फुटबाल वर्ल्ड कप से जुड़े 27 मार्च को होनेवाले शांति सम्मेलन में भाग लेनेवाले थे। वीसा देने से इंकार करने के मुददे पर दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने कहा है कि वे चाहते हैं कि बैठक के दौरान वर्ल्ड कप के मुददे पर ही ध्यान केन्द्रित रहे न कि तिब्बत पर।







All the contents on this site are copyrighted ©.