2009-03-24 17:29:31

काथलिक चिकित्सा सेवा केन्द्रों का प्राथमिक लक्ष्य निर्धनों और वंचित तबकों की सेवा करना


राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा है कि काथलिक चिकित्सा सेवा केन्द्रों का प्राथमिक लक्ष्य निर्धनों और वंचित तबकों की सेवा करना है। राँची में स्थापित होनेवाले मेडिकल कालेज के संबंध में समाज विकास केन्द्र में 21 से 22 फरवरी तक आयोजित विचार गोष्ठी के समय उन्होंने कहा कि भारत में काथलिक कलीसिया अपने 5525 स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा सुविधा केन्द्रों के नेटवर्क के द्वारा समाज के निर्धनों और वोचित तबकों की सेवा करना प्राथमिकता है। ज्ञात हो कि विगत वर्ष जमशेदपुर में आयोजित अखिल भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन सीबीसीआई की 28 वीं सामान्य महासभा के दौरान बंगलोर स्थित संत जान्स मेडिकल कालेज की तर्ज पर झारखंड राज्य की राजधानी राँची में एक नये मेडिकल कालेज स्थापित करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था। सीबीसीआई के भूतपूर्व अध्यक्ष कार्डिनल टोप्पो ने कहा कि सीबीसीआई ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए राँची में आरम्भ किये जानेवाले प्रस्तावित मेडिकल कालेज की स्वीकृति दी थी ताकि उत्तर भारत के निर्धनों और वंचित तबको के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.