2009-03-23 12:05:19

सन्त पापा ने भगदड़ में मौत की शिकार युवतियों के लिये विशेष प्रार्थना की


लुआण्डा के चिमांगोला विशाल मैदान में लगभग दस लाख श्रद्धालुओं के लिये ख्रीस्तयाग अर्पण से पूर्व सन्त पापा ने शनिवार को कोक्वेरियस स्टेडियम में हुई भगदड़ में मारी गई दो युवतियों के लिये विशेष प्रार्थना की।

शनिवार को युवा समारोह से कई घण्टों पूर्व कड़ी धूप में युवा दूर दूर से स्टेडियम के इर्द गिर्द जमा थे किन्तु स्टेडियम के प्रवेश द्वारों के खुलते ही लोगों में भगदड़ मच गई जिसमें दो युवतियों की तत्काल मौत हो गई तथा कम से कम चालीस घायल हो गये।

रविवार को ख्रीस्तयाग से पूर्व सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहन सहानुभुति का प्रदर्शन किया। मृत व्यक्तियों के लिये उन्होंने ईश्वरीय करूणा की याचना की तथा उनके परिवारों को अपने प्रार्थनामय सामीप्य का आश्वासन दिया। सन्त पापा ने कहाः................... "हमारा विश्वास है कि येसु अपने राज्य में उनका आलिंगन करेंगे। उनके परिवारों एवं मित्रों के प्रति मैं एकात्मता एवं गहन दुःख व्यक्त करता हूँ क्योंकि ये हादसा तब हुआ जब वे मुझे देखने आ रहे थे।"

बाद में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने, होसिना माखेल अस्पताल जाकर भगदड़ में मृत्यु की शिकार दो युवतियों के शवों को आशीष दी। अँगोला के विदेश मंत्री आसुनसाओ दोस आन्योस के साथ कार्डिनल महोदय ने अस्पताल में घायलों की भी भेंट की।











All the contents on this site are copyrighted ©.