2009-03-23 12:07:14

मानवता की रक्षा में महिलाओं की भूमिका


लुआण्डा के सन्त अन्तोनी गिरजाघर में रविवार अपराह्न सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने महिला उत्थान में संलग्न काथलिक अभियानों के कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात कर उन्हें अपना सन्देश दिया। इस अवसर पर सन्त पापा ने कलीसिया एवं समाज में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा महिलाओं से अपील की कि वे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें और साथ ही महाद्वीप के सांस्कृतिक एवं धार्मिक मूल्यों की रक्षा में अपनी अहं भूमिका अदा करें।

सन्त अन्तोनी गिरजाघर में सन्त पापा के सन्देश से पहले प्रार्थनाएं सम्पन्न हुई तथा ईश वचन का पाठ किया गया। हुआम्बो के महाधर्माध्यक्ष होसे आलवेज़ ने महिला उत्थान में संलग्न कार्यकर्त्ताओं के मध्य सन्त पापा का हार्दिक स्वागत किया। तदोपरान्त दो महिलाओं ने अपने हाथ से बुनी गई दुशालें सन्त पापा को भेंट स्वरूप अर्पित कीं। अपने सम्बोधन में सन्त पापा ने कहा.........................................Pope’s discourse no.15.....








All the contents on this site are copyrighted ©.