2009-03-18 12:39:34

बेनेडिक्ट 16 वें के अनुसार उनका अकेलापन एक मिथक है


रोम से कैमरून की यात्रा के दौरान ही मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने प्रेस के इस विचार का खण्डन किया कि कलीसिया के अन्तर में ही उनका विरोध हो रहा था तथा वे अपने आप को अकेला महसूस करने लगे थे।

एक पत्रकार द्वारा इस विषय में पूछे गये प्रश्न के जवाब में सन्त पापा ने कहा कि मेरे अकेलेपन का मिथक मुझे हँसने पर मजबूर करता है। उन्होंने कहा कि उनके इर्द गिर्द हर पल मित्र एवं सहयोगी रहते हैं इसलिये अकेलापन महसूस करने का प्रश्न ही नहीं उठता।

ग़ौरतलब है कि ऱूढ़िवादी लेफेब्रे धर्मसमाज के धर्माध्यक्ष विलियमसन द्वारा यहूदी विरोधी वकतव्य दिये जाने के बाद से ये सवाल उठे थे कि सन्त पापा ने क्यों बिना सोचे समझे लेफेब्रे धर्मसमाज के चार धर्माध्यक्षों के धर्म बहिष्करण को रद्द कर उन्हें पुनः काथलिक कलीसिया से संलग्न कर लिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.