2009-03-16 13:17:58

नास्तिकों की संख्या में वृद्धि- अरिस


रोम, 16 मार्च, 2009 । अमेरिकन आइडेन्टिफिकेशन सर्वे के अनुसार 15 फीसदी लोगों ने कहा है कि उनका कोई धर्म नहीं है। यह प्रतिशत सन् 1990 में किये गये सर्वें की संख्या से करीब दोगुनी से भी ज़्यादा है। सन् 1990 में इनकी संख्या सिर्फ़ 8 प्रतिशत थी।

इस सर्वेक्षण अन्य कई बातों में नयी जानकारियों से लोगों को चकित किया है। ज्ञात हो कि ' अरिस ' नामक इस संस्था ने सन् 2008 में फरवरी से लेकर नवम्बर महीने तक 54 हज़ार 461 वयस्कों का एक सर्वे लिया था।

इस सर्वे के अनुसार करीब 18 वर्षों में न्यु इंगलैंड में काथलिकों की संख्या घट कर कुल जनसंख्या का 36 प्रतिशत रह गया है। सन् 1990 ईस्वी में काथलिकों की संख्या 50 प्रतिशत थी।

उधर न्युयार्क में काथलिकों की जनसंख्या 44 प्रतिशत थी अब घटकर 37 प्रतिशत रह गया ।

लेकिन कालिफोर्निया में काथलिकों की संख्या में अपेक्षाकृत वृद्धि हुई है। सन् 1990 में यहाँ जनसंख्या 29 प्रतिशत थी अब बढ़कर 37 प्रतिशत हो गयी है और टेक्सस में 23 प्रतिशत थी अब बढ़कर 32 प्रतिशत हो गयी है।

सर्वे के रिपोर्ट यह भी बताते हैं कि पूरे अमेरिका में ईसाइयों की संख्या में भी कमी आयी है।

सन् 1990 में यह 86 प्रतिशत थी अब घटकर 76 प्रतिशत रह गयी है। ईसाइयों में जिन समुदायों की संख्या बढ़ी है उनमें मुख्यतः हैं बोर्न अगेन और अन्य छोटे ख्रीस्तीय समुदाय की संख्या सन् 1990 में सिर्फ़ 5 प्रतिशत थे जो अब बढ़कर 12 प्रतिशत हो गये हैं।


.








All the contents on this site are copyrighted ©.