2009-03-14 13:19:22

मदर जेनरल सिस्टर निर्मला जोशी रोम में प्रवचन देंगी


रोम, 13 मार्च, 2009। मिशनरिस ऑफ चारिटी धर्मसमाज की मदर जेनरल सिस्टर निर्मला जोशी रोम में कारितास एशिया के सदस्यों के लिये आयोजित आध्यात्मिक साधना में प्रवचन देंगी।

उक्त बात की जानकारी देते जेनित समाचार ने बताया कि परमधर्मपीठीय समिति के ' कोर उनुम ' ने सिस्टर जोशी को इसमें प्रवचन देने का आमंत्रित किया है।

आध्यात्मिक साधना का आयोजन 2009 के 6 सितंबर से 11 सितंबर तक किया गया है। समिति ने बताया कि इसका निर्णय उस समय लिया गया जब मेक्सिको के ग्वादालाजारा में पिछले जून को करीब 500 धर्मसमाजियों ने एक आध्यात्मिक साधना में भाग लिया था।

इस सभा में उत्तरी अमेरिका लैटिन अमेरिका और कैरिबियन देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। उस आध्यात्मिक साधना का संचालन कपुचिन फादर कान्तालामेसा ने किया था।

समिति के अनुसार संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें चाहते हैं कि ईश्वर के लिये कार्य करने के लिये यह आवश्यक है कि हम अपने जीवन में ईश्वर का व्यक्तिगत अनुभव करें।

ज्ञात हो कि इस वर्ष सितंबर महीने में होने वाले आध्यात्मिक साधना में 300 प्रतिभागियों ने पहले अपना नाम दर्ज़ करा लिया है।











All the contents on this site are copyrighted ©.