2009-03-09 12:50:46

बांगलादेश के श्रीमोन्गोल धर्मप्रांत में खासिया आदिवासियों के कैथोलिकों और प्रेसबिटेरियनों के बीच एकता सम्मेलन


श्रीमोन्गोल, 9 मार्च, 2009 । बांगलादेश के दक्षिणपूर्व में अवस्थित श्रीमोन्गोल धर्मप्रांत में खासिया आदिवासियों के कैथोलिकों और प्रेसबिटेरियनों के बीच एक दिवसीय प्रार्थना और एकता सभा का आयोजन 22 फरवरी को किया गया।
इस सभा में खासिया आदिवासियों के सात परिवारों और प्रेसबिटेरियनों के 38 सदस्यों ने एक एकता मिलन का समारोह आयोजित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रेसबिटेरियन समुदाय के अध्यक्ष गितिसोन सुचियांग ने कहा कि चाहे हम किसी भी समुदाय के क्यों न हों हम एक जाति के हैं और हमारा जड़ एक है।
उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि हमारा एक ही गुरु है येसु मसीह और हम सब उसी के अनुयायी हैं इसलिये भी हम एक ही हैं।
उन्होंने कहा कि ज़रूरत है कि हम सब एक साथ मिलकर कार्य करें ताकि हमारा एकता बनी रहे हैं हम एक येसु मसीह के लिये कार्य कर सकें।
इस अवसर पर बोलते हुए बाबिल तालांग ने कहा कि ईसाई पुरोहित धर्मबहनें और धर्मभाइयों बांगला देश में विकास के लिये महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहें हैँ।
उनका योगदान शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में अद्वितीय है। ज्ञात हो बाँगला देश के 30 हज़ार खासिया आदिवासियों के 70 प्रतिशत लोग ईसाई हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.