2009-03-09 12:47:40

ख्रीस्तीय आशा ही सम्पति, कैरियर और सफलता का सच्चा ज्ञान दे सकती – फादर लोम्बार्डी



वाटिकन सिटी, 9मार्च, 2009 । आज की युवा पीढ़ी को चाहिये कि एक ऐसी आशा चाहिये जो उसे सम्पति, कैरियर और सफलता के बारे में सच्चा ज्ञान दे सके।

उक्त बातें संत पापा के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदिरिको लोम्बार्दी ने उस समय कहीं जब वे वाटिकन टेलिविज़न के साप्ताताहिक कार्यक्रम ' ऑक्तावा दियेस ' में खजूर रविवार को मनाये जाने वाले विश्व युवा दिवस के लिये दिये गये संत पापा के संदेश पर टिप्पणी कर रहे थे।

फादर फेदेरिको ने कहा कि संत पापा ने अवश्य ही अपने दस्तावेज़ स्पे साल्भी को ही संदेश का आधार बनाया है। उनका कहना है कि आशा के कारण ही हम बचाये गये हैं।

इसके साथ संत पापा चाहते हैं कि आज की युवा पीढ़ी अपने आदर्शों और योजनाओं में यह प्रदर्शित करें कि वे आशामय जीवन जी रहे हैं।

वाटिकन के प्रवक्ता ने संत पापा की बातों को स्पष्ट करते हुए कहा कि एक ईसाई के रूप में हमारा जीवन और मिशन आशा पर ही आधारित होना चाहिये।

उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि युवा काल एक ऐसा महत्त्वपूर्ण समय है जब हम अपने निर्णय से जीवन को एक नया मोढ़ देते हैं जिससे हमारा सारा जीवन प्रभावित होता है।

इस अवसर पर बोलते हुए फादर लोम्बार्डी ने कहा कि संत पापा चाहते हैं कि युवा अपने जीवन को संवारने की ज़िम्मेदारी अपने ऊपर लें और उस आशा से कार्य करें जिसे येसु मसीह हमें अपने सुसमाचारों के द्वारा देते हैं।

इतना ही नहीं पूरी आशा के साथ कार्य करते हुए युवाओं को चाहिये कि वे सार्वजनिक हित और सत्य को अपने जीवन में स्थान देते हुए लोगों की सेवा के लिये सामने आयें।

जेस्विट फादर लोम्बार्डी ने यह भी कहा कि आशा रहिच जीवन को सच्चा ख्रीस्तीय जीवन कहा नहीं जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.