2009-03-07 12:41:14

संत फ्रांसिस जेवियर और संत पौल के समान सुसमाचार का प्रचार करें - पोप


पम्पलोना, 6 मार्च, 2009 । संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मिशनरियों के संरक्षक संत फ्रांसिस जेवियर के जन्म स्थान में तीर्थ करने जायें ।

संत पापा के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने पोप के इस संदेश को पम्पलोना के महाधर्माध्यक्ष पेरेज गोन्जाल्वेज़ को दिया। ज्ञात हो कि प्रत्येक बर्ष मार्च के महीने में तीर्थयात्री संत फांसिस जेवियर के इस पवित्र जन्म स्थान के दर्शन के लिये आते हैं।

संत पापा ने कहा कि हमें भी चाहिये कि हम संत फांसिस जेवियर के पदचिह्नों पर चलें और सुसमाचार का प्रचार करें। इस संदेश में सत पापा ने यह भी कहा है कि तीर्थयात्रा हमारे लिये एक ऐसा समय हो जब हम अपना विश्वास मजबूत करें और उदारता के गुण में बढ़ें ताकि हम येसु के प्रेम का साक्ष्य दुनिया को दे सकें।

संत पापा ने इस अवसर पर माता मरिया की मध्यस्थता से एक प्रार्थना भी की और कहा कि माँ मरिया हमारे ह्रदयों को तैयार करे ताकि जो भी तीर्थयात्रा में जायें और जिनके लिये वे प्रार्थनायें चढ़ायें उन्हें ईश्वरीय वरदान प्राप्त हो सके।

ज्ञात हो कि ' जेवियरादास ' नामक यह तीर्थ दो रविवारों में किया जाता है। इस वर्ष यह पावन कार्यक्रम 8 और 14 मार्च को सम्पन्न होगा।

इस तीर्थयात्रा के बारे में बोलते हुए पम्पलोना के महाध्यक्ष ने लोगों को बताया कि यह बर्ष विशेष महत्त्व का है क्योंकि इस साल कलीसिया का एक दूसरा मिशनरी संत पौल की भी जुबिली मनायी जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस बर्ष की तीर्थयात्रा का बिषय है - संत पौल और संत फ्रांसिस के समान मिशनरी बने हम, धिक्कार यदि सुसमाचार का प्रचार नहीं करे हम।










All the contents on this site are copyrighted ©.