2009-03-07 12:39:18

चालीसा कालीन पावन गीतों को इंटरनेट में उपलब्ध


वाटिकन सिटी, मार्च 6, 2009 । वाटिकन ने चालीसे काल को अर्थपूर्ण बनाने के लिये चालीसाकालीन मधुर गीतों का लोगों के लिये उपलब्ध करने का निर्णय किया है।

भक्तिमय गीतों को वाटिकन वेब साइट के चालीसाकालीन विशेष खंड या ' स्पेशल लेन्टन सेक्शन ' से प्राप्त किया जा सकता है।

वाटिकन समाचार सूत्रों के अनुसार उन भक्ति गीतों में उन गीतों को भी शामिल किया गया है जिन्हें सिस्टिन चैपल के गायक दल के द्वारा गाया गया है।

इन गीतों का संचालन मोनसिन्योर जियुसेप्पे लिबेरतो ने किया है। इस प्रकार के भक्ति गीतों का यह प्रचीनतम संग्रह है।

इस संकलन में चालीसा के पाँच गीत हैं जिसके गीत और संगीत दोनों उपलब्ध हैं। इन गीतों में ' मिनभोचेरा, ' ' इयो लेसाउदिरो सिन्योरे ' और ' तूओ मोस्त्रमी भोल्तो ' आदि शामिल हैं।

इसमें इन गीतों के गूढ़ अर्थ को समझाया भी गया है। इस कार्य को पावन गीतों के लिये बनी परमधर्मपीठीय संस्थान ने सम्पन्न किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.