2009-03-06 16:55:57

संत पापा की पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा से ईसाईयों को प्रोत्साहन मिलेगा


येरूसालेम में लातिनी रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष फाउद तवाल की आशा है कि मई माह में सम्पन्न होनेवाली संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा से यहाँ निवास करनेवाले ईसाईयों को इस क्षेत्र में बने रहने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने गाजा पट्टी में हुए हाल के संघर्षों का संदर्भ देते हुए काथलिक समाचार सेवा से कहा कि संत पापा अति संवेदनशील क्षेत्र में बहुत ही नाजुक समय में आ रहे हैं। पवित्र भूमि के ईसाईयों को ईश्वर, मानव और अपने भविष्य के प्रति और अधिक भरोसा करने की जरूरत है तथा काथलिक धर्माधिकारियों को भरोसा है कि 8 से 15 मई तक सम्पन्न होनेवाली संत पापा की तीर्थयात्रा से लोगों की यह जरूरत पूरी हो सकेगी। प्राधिधर्माध्यक्ष फाउद तवाल ने कहा कि संत पापा स्थानीय अधिकारियों से पहले स्थानीय कलीसिया से मिलने आ रहे हैं। उनके दौरे से पवित्र भूमि में अपने मेषपालीय कार्यों को जारी रखने तथा इस क्षेत्र से पलायन नहीं करने के लिए ईसाईयों को प्रोत्साहन मिलेगा। संत पापा का पवित्र भूमि का दौरा वार्तालाप एवं न्याय का प्रसार तथा शांति स्थापना के लिए कार्य करने को प्रोत्साहन प्रदान करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.