2009-03-05 16:26:20

मकताबा ए अनाविम पाकिस्तान की स्थापना के 20 वर्ष पूरे


बाइबिल विशेषज्ञ फादर इम्मानुएल असी द्वारा पाकिस्तान के लाहौर में लोकधर्मियों के लिए स्थापित ईशशास्त्रीय केन्द्र मकताबा ए अनाविम पाकिस्तान ने अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे कर लिये। इस संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कोई भी भाग ले सकता है। देश के 16 शहरों में इसके कार्य समूह क्रियाशील हैं। 1989 में स्थापित इस संस्थान ने 170 से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन किया है जिसकी सराहना काथलिकों, प्रोटेस्टंट धर्मानुयायियों सहित मुस्लिम विशेषज्ञों द्वारा की गयी है। इस संस्थान की स्थापना की 20 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पंजाब के गुंजरवाला जिले के सदहोक गाँव स्थित मुख्यालय में 28 फरवरी को समारोही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पाकिस्तान काथलिक कलीसिया के अनेक धर्माधिकारियों ने भाग लिया। लाहौर के महाधर्माध्यक्ष लौरेंस जान सलदान्हा ने इस संस्थान द्वारा अर्पित सेवाओं का स्मरण किया जिसमें द्वितीय वाटिकन महासभा की शिक्षा के अनुरूप लोकधर्मियों के सतत प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया था। फैसलाबाद के धर्माध्यक्ष जोसेफ काउटस ने लोकधर्मियों के प्रशिक्षण और कलीसिया में उनके सक्रिय योगदान के लिए फादर असी को धन्यवाद देते हुए उर्दू भाषा में सामग्रियों को प्रकाशित किये जाने पर बल दिया। पाकिस्तान एमनेस्टी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि और इस्लाम धर्मानुयायी रहमान फैजल ने फादर असी को प्रेषित संदेश में मकताबा ए अनाविम पाकिस्तान द्वारा पुस्तकों के प्रकाशनों और सेमिनारों, वार्तालाप के माध्यम से विभिन्न समुदायों और धर्मों के लोगों के मध्य बेहतर समझदारी के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की है। फादर असी ने एशिया समाचार सेवा को बताया कि 10 हजार से अधिक लोगों ने इस संस्थान की गतिविधियों से लाभ पाया है। उन्होंने ने कहा कि किसी भी धर्म के अनुयायी इस संस्थान के कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं जो सामाजिक संदर्भ में ईशशास्त्र को सीखने की इच्छा रखते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.