2009-03-05 19:23:37

परिवारों में मेल मिलाप और लोगों की भलाई के लिये दान दें- धर्माध्यक्ष जोसेफ


हो चि मिन्ह सिटी, 5मार्च, 2009। परिवारों में मेल मिलाप और लोगों की भलाई के लिये दान देना से चालीसे काल में पुण्य मिलेगा।
उक्त बातें महाधर्माध्यक्ष जोसेफ गो क्वांग किएत ने वियेतनाम के ख्रीस्तीयों को उस समय कहीं जब वे चालीसा कालीन संदेश दे रहे थे।
महाधर्माध्यक्ष जोसेफ ने कहा कि अगर आपके परिवार में कोई झगड़ा हो या कलह जारी हो तो चालीसा काल आपको आमंत्रित करता है कि आप सुलह कर लें । आप मेल-मिलाप कर लें।
चालीसे के इस पुण्य अवसर पर बोलते हुए महाधर्माध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रत्येक परिवार को चाहिये कि वे आत्म-संयम का जीवन बितायें और परिवार में ऐसा वातावरण बनायें ताकि परिवार में शांतिमय वातावरण बना रहे।
उधर धर्माध्यक्ष पौल बुई भैन डोक ने कहा है कि आज ज़रूरत है पारिवारिक जीवन को मजबूत करने की।
उन्होंने कुछ ठोस सलाह देते हुए कहा कि परिवार के सब सदस्यों को एक साथ भोजन करना चाहिये और एक साथ प्रार्थना करनी चाहिये।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि विश्व के सब लोगों के लिये प्रार्थना करें ताकि इस आर्थिक मंदी के समय में सब लोग एकसूत्र में बंधे रहें।










All the contents on this site are copyrighted ©.