2009-03-03 19:56:04

फिलीपीन्स की एक सिस्टर ने मानव अधिकार आयोग को सैनिकों के विरुद्ध शिकायत की


दभाव सिटी, 3 मार्च 2009 । फिलीपींस के दभाव शहर के बेनेदिक्तिन धर्म समाज की एक सिस्टर ने मानव अधिकार आयोग को इस बात कि शिकायत की है कि स्थानीय सैनिकों ने बिना वजह के उसे बन्दुक की नोंक पर परेशान किया।
सिस्टर स्तेल्ला मातुतिना और पानालिपदान नामक स्वयंसेवी संघ ने शिकायत पत्र में लिखा है कि फिलीपींस सेना के जवानों ने उन्हें उस समय परेशान किया जब वे 16 फरवरी को सरकारी खदानों के विरुद्ध में सभा का आयोजन कर रहे थे।
सिस्टर मातुतिना ने बताया कि उन्होंने सैनिकों के विरुद्ध में अपनी शिकायत की है दक्षिण मिन्दनाव के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अलबेर्तो सिपाको को सौंप दी है।
पनालिपदन स्वयंसेवी संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने सिस्टर मातुतिना की सहायता से सेना के 67 बटालियन के 20 सदस्यों के विरुद्ध में रिपोर्ट की है।
सेना के जवानों ने सिस्टर और उनके सहयोगियों को बिना कारण के रोक रखा था और उनके साथ बदसलुकी की और उन्हें मारने की धमकी भी दी।
इस संबंध में बताते हुए सिस्टर मातुतिना ने यह भी बताया कि स्थानीय माती धर्मप्रांत के किसी सदस्य ने भी खुलकर इस घटना की निंदान नहीं की है। उन्होंने चर्च से अपील की है कि वह इस संबंध में एक स्पष्ट ज़िम्मेदारी ले।
उधर उकान समाचार ने बताया कि मेज़र रंडोल्फ कबांगबंग ने कहा है कि दोषी सेना के लोग सजा से नहीं बच सकते। सेना के








All the contents on this site are copyrighted ©.