2009-03-03 10:00:07

नई दिल्लीः आम चुनावों के लिये काथलिक धर्माध्यक्षों ने मार्गदर्शन दिया


भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने एक पुस्तिका जारी कर काथलिक धर्मानुयायियों को आगामी आम चुनावों के लिये मार्दर्शन दिया है। आगामी अप्रैल 16 से मई 13 तक आम चुनाव होनेवाले हैं।

काथलिक धर्माध्यक्षों ने उक्त पुस्तिका के साथ साथ एक अपील भी जारी की है जिसमें काथलिक धर्मानुयायियों से निवेदन किया गया है कि वे उसी अभ्यर्थी के पक्ष में मतदान करें जो अपराध से दूर रहा हो तथा जो देश के धर्मनिर्पेक्ष एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में समर्थ हो।

काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव महाधर्माध्यक्ष स्तानिसलाव फेरनानडेज़ ने सोमवार को प्रेस के समक्ष उक्त अपील जारी की। उन्होंने कहा कि उसी अभ्यर्थी को अपना मत दिया जाना चाहिये जो अपराध से दूर रहा हो तथा जो, परिवार, युवाओं एवं निर्धनों के कल्याण के प्रति वास्तविक चिन्ता रखता हो।

अपील में कहा गया कि मतदाताओं को उसी अभ्यर्थी का चयन करना चाहिये भारतीय संविधान की सुरक्षा के प्रति समर्पित है तथा हर प्रकार की साम्प्रदायिकता एवं पार्टी दबाव से दूर है।

धर्माध्यक्षों ने राजनैतिक पार्टियों से भी अपील की कि वे अनुसूचित जाति के ख्रीस्तीयों के प्रति भेदभाव नहीं करें तथा उन्हें भी वे अधिकार दिलवायें जो अन्य अनुसूचित जातियों को उपलब्ध हैं। महिलाओं एवं बच्चों को भी उनके अधिकार प्रदान करने तथा पर्यावरण की सुरक्षा करने के प्रति भी वचनबद्धता का धर्माध्यक्षों ने आव्हान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.