2009-02-28 13:43:33

उदार व्यक्तियों के दानों से दुनिया के ज़रुरतमंद लोगों की सहायता होगी- संत पापा


वाटिकन सिटी, 28 फरवरी, 2009 । संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि उदार व्यक्तियों के दान दुनिया के ज़रुरतमंद लोगों की सहायता कर पायेंगे।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे ' प्रो पेतरी सेदे ' औक ' एतरेनेस पोन्तीफीकोलेस ' नामक समाजेसवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

ये दोनों संस्थायों का बेल्जियम, लक्ष्मबर्ग और नीदरलैंड से अपनी सहायता की योजनाओं को सम्पन्न करते हैं। संत पापा ने कहा इन संस्थाओं के प्रति उनकी उदारतापू्र्ण सहायता के लिये कृतज्ञ हैं ।

उन्होंने आगे कहा कि पौलिन जुबिली वर्ष का शुभ अवसर पर हमें इस बात के लिये आमंत्रित करता है कि हम संत पौल के उन शब्दों को मनन करें जिसमें उन्होंने यह बताया है कि पूरी कलीसिया येसु मसीह का शरीर है और इसके सदस्य इसके विभिन्न अंग हैं। इसीलिये किसी भी ज़रुरतमंद व्यक्ति को हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं ।

उन्होंने फिर कहा कि जब हम यूखरिस्तीय समारोह में प्रभु को ग्रहण करते हैं तो हम येसुमय हो जाते हैं और इसलिये हमें चाहिये कि हम भी उन लोगों को पोषित करें जिनके पास भोजन का अभाव है।

संत पापा ने कलीसिया के उपकारकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका योगदान कलीसिया के लिये महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इसके द्वारा ख्रीस्तीयों का तो कल्याण होता ही है इसके द्वारा दुनिया के अन्य लोगों की भलाई भी होती है।

इस अवसर पर बोलते हुए संत पापा ने यह भी कहा कि जब हम ग़रीबी हटाने के लिये कार्य करते हैं तो इससे सिर्फ ग़रीबी की समस्या दूर नहीं होती बल्कि इससे एक सुरक्षित भविष्य और शांतिमय विश्व का सपना पूरा हो सकेगा।











All the contents on this site are copyrighted ©.