2009-02-25 11:46:52

वाटिकन सिटीः ख्रीस्तीय धर्मानुयायी मुसलमान देशों के लिये एक परिसम्पत्ति, बेनेडिक्ट 16 वें


रोम के काथलिक लोकधर्मी समुदाय सन्त इजिदियो के तत्वाधान में सोमवार को वाटिकन में एक सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एक सन्देश प्रेषित कर इस बात की पुष्टि की है कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायी मुसलमान देशों के लिये एक परिसम्पत्ति हैं।

सम्मेलन का विषय थाः "मध्यपूर्व में कलीसियाओं के महत्व पर ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्मानुयायियों के बीच विचार विमर्श"।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने द्वारा सन्त पापा की ओर से प्रेषित सन्देश में उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी विश्वासियों के ज़िम्मेदाराना योगदान से, मध्यपूर्व, वार्ता, भ्रातृत्व सहयोग, आपसी सम्मान एवं शांति की भूमि बन सकेगा।

सन्त पापा ने कहा कि उक्त सम्मेलन ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच आरम्भ वार्ता की धैर्यपूर्ण एवं लाभकर यात्रा में अग्रसर एक और कदम है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मुसलमान बहुल देशों में ख्रीस्तीयों की उपस्थिति जैसे निर्णायक प्रश्न पर लाभकर बहस हो सकेगी जो सम्पूर्ण मध्यपूर्व में न्याय एवं शांति की स्थापना के लिये अपरिहार्य है।








All the contents on this site are copyrighted ©.