2009-02-24 12:07:26

वाटिकन सिटीः वाटिकन राज्य सन्त पापा की स्वतंत्रता की गारंटी


वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने ओकतावा दियेज़ टेलेविज़न कार्यक्रम को दी एक भेंटवार्ता में कहा कि वाटिकन शहर एवं राज्य कलीसिया के परमाध्यक्ष अर्थात सन्त पापा की स्वतंत्रता एवं स्वायत्तता की गारंटी देता है।

11 फरवरी को वाटिकन राज्य की संरचना की अस्सीवी वर्षगाँठ मनाई गई। इस उपलक्ष्य में दी भेंटवार्ता में फादर लोमबारदी ने कहा कि इटली तथा परमधर्मपीठ के बीच हुए लातेरान समझौते ने वाटिकन शहर एवं राज्य की संरचना को चरितार्थ किया तथा इस छोटे से देश पर सन्त पापा के पूर्णाधिकार को मान्यता दी। उन्होंने कहा कि उक्त समझौते के अन्तर्गत ही सन्त पापा स्वतंत्र रूप से तथा इताली सरकार के हस्तक्षेप के बग़ैर सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया पर शासन कर सकें है।

उन्होंने बताया कि सन् 1870 ई. में सम्पन्न इटली के एकीकरण के बाद कलीसियाई परमाध्यक्ष के अधिकार तंत्र तथा इटली की सरकार के बीच उत्पन्न तनावों को उक्त समझौते से सुलझाया जा सका। उन्होंने कहा कि उक्त समझौते के निर्माण में पूर्व सन्त पापा पियुस 11 वें की भूमिका पर इन दिनों इटली में अनेक प्रदर्शियाँ लगाई जा रही हैं ताकि लोग परमधर्मपीठ एवं वाटिकन राज्य के महत्व को समझ सकें।

उन्होंने कहा कि इन प्रदर्शियों में उचित ही इस बात पर बल दिया जा रहा है कि कलीसियाई परमाध्यक्ष अर्थात सन्त पापा विश्वव्यापी स्तर पर महत्वपूर्ण एक आध्यात्मिक एवं नैतिक अधिकार के प्रतिनिधि हैं तथा अपनी प्रेरिताई के निर्वाह के लिये उन्हें पूर्ण स्वतंत्रता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वाटिकन शहर और वाटिकन राज्य के अस्तित्व का यही उद्देश्य है।








All the contents on this site are copyrighted ©.