2009-02-21 12:05:24

कंधमाल में दंगाइयों ने एक और ईसाई की हत्या की


भुवनेश्वर, 21 फरवरी, 2009 । उड़ीसा के कंधमाल जिले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस बीच, मृतक की मां ने इस हत्या के पीछे दंगाइयों का हाथ बताया है।

राज्य में पिछले वर्ष फैली सांप्रदायिक हिंसा में 38 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकत्तर ईसाई समुदाय के थे।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि रुदांगिया गांव निवासी हरुदानंदा नाइक का शव बृहस्पतिवार को नजदीकी जंगल में पाया गया था।

पुलिस के मुताबिक नाइक के माथे और एक कान के पास चोट के निशान थे।

जिला पुलिस अधीक्षक एस. प्रवीण कुमार ने बताया कि किसी ने नाइक के माथे पर प्रहार किया था, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और अभी यह नहीं कहा जा सकता कि इस हत्या का सांप्रदायिक हिंसा से कुछ लेना-देना है अथवा नहीं।

यद्यपि नाइक की मां प्रसन्ना कुमारी नाइक ने पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें हत्या का आरोप पिछले वर्ष के दंगाइयों पर लगाया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.