2009-02-19 16:24:37

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन की संत पापा के साथ मुलाकात


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने अपने सहयोगियों सहित गुरूवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ मुलाकात की। संत पापा और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद वाटिकन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न बातचीत के दौरान वर्तमान वैश्विक आर्थिक संकट,अल्प विकसित देशों को लाभ पहुँचानेवाली पहलों को मदद करने के दायित्व सहित मानव का विकास, पर्यावरण के प्रति सम्मान और धारणीय विकास की योजनाओं में सहयोग को बढ़ावा देने के मुद्दों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही संघर्षों विशेष कर मध्य पूर्व के संघर्ष को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से नवीकृत समर्पण के प्रति आशा व्यक्त की गयी। अंततः ब्रिटेन में काथलिक समुदाय के हितों सहित अनेक द्विपक्षीय मामलों पर भी चर्चा की गयी।








All the contents on this site are copyrighted ©.