2009-02-18 11:53:08

भोपालः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ख्रीस्तीय विद्यालयों को धमकी


मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की विद्यार्थी शाखा "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद" ने ख्रीस्तीय विद्यालयों के विरुद्ध अभियान छेड़ने की धमकी दी है। परिषद का आरोप है कि ख्रीस्तीय विद्यालयों में राष्ट्रीय गीत नहीं गाया जा रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता विश्नु दत्त शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश की ख्रीस्तीय एवं मुसलमान शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय गीत नहीं गाया जाता है तथा विद्यार्थियों को देशभक्त नारे नहीं लगाने दिये जाते हैं।

13 फरवरी को परिषद के एक अधिकारी ने इन्दौर में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका दल उन ख्रीस्तीय अथवा मुसलमान विद्यालयों का विरोध करेगा जो राष्ट्रीय गीत नहीं गाते अथवा देशभक्त अभ्यासों की अनुमति नहीं देते हैं।

इन्दौर में काथलिक स्कूल संगठन के अध्यक्ष फादर काजेटान डिमेलो ने कहा कि उक्त हिन्दु दल की धमकी का कोई आधार नहीं है किन्तु इस दल को सरकार का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि भारत के काथलिक स्कूलों में नियमित रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाता है तथा ये स्कूल देशभक्ति एवं प्रजातांत्रिक सिद्धान्तों के समर्थक रहें हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.