2009-02-18 11:52:04

जेरूसालेमः बेनेडिक्ट 16 वें की इसरायल यात्रा का विवरण प्रकाशित


इसरायल के प्रधान मंत्री एहूद ओलमेर्ट द्वारा रविवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की इसरायल यात्रा की घोषणा के बाद मंगलवार को जॉर्डन की कलीसिया के प्रवक्ता फादर रिफात बादर ने पत्रकारों को बताया कि आठ मई से 11 मई तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें इसरायल की यात्रा करेंगे।

उन्होंने बताया कि पवित्रभूमि की यात्रा जॉर्डन से आरम्भ होगी जहाँ सन्त पापा नेबो पर्वत पर पड़ाव करेंगे। यहीं से प्राचीन व्यवस्थान के नबी मूसा ने प्रतिज्ञात भूमि के दर्शन किये थे। जॉर्डन वही स्थल है जहाँ येसु ने बपतिस्मा प्राप्त किया था। जॉडन में सन्त पापा, राजकुमार हुसैन मस्जिद में, इस्लामी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

इसरायल में सन्त पापा के कार्यक्रम का विवरण अब तक प्रकाशित नहीं किया गया है किन्तु प्रधानमंत्री ऑलमेर्ट ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि राष्ट्रपति शिमोन पेरेज़ सन्त पापा के साथ विभिन्न पुण्य स्थलों का दौरा करेंगे।

इसरायल में परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो फ्रान्को ने इताली समाचार संस्था सीर से कहा कि सन्त पापा की यात्रा को प्रेरितिक नज़रिये से देखा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सन्त पापा जॉर्डन तथा पवित्रभूमि के काथलिक समुदायों से मुलाकात हेतु यह यात्रा कर रहे हैं अर्थात् वे इसरायल और साथ ही साथ फिलिस्तीनी भूक्षेत्रों दोनों की यात्रा कर रहे हैं।

महाधर्माध्यक्ष फ्रन्को ने बताया कि जेरूसालेम, बेथलेहेम तथा गलीलिया में सन्त पापा काथलिक समुदायों से मुलाकात कर उन्हें अपना सन्देश देंगे। उन्होंने कहा कि यद्यपि वे गज़ा नहीं जा रहे हैं गज़ा के काथलिक उक्त शहरों में, सन्त पापा के नेतृत्व में, आयोजित समारोहों में उपस्थित होंगे।











All the contents on this site are copyrighted ©.