2009-02-17 13:07:48

कम्बोडियाः ख्मेर रूज के नेताओं पर मुकद्दमा देश की समस्याओं को नहीं सुलझा सकता, पीमे मिशनरी


विदेशी मिशन क्षेत्रों में कार्यरत परमधर्मपीठीय संस्था के धर्मसमाजी पुरोहित फादर अलबेरतो कचारो ने एशिया समाचार से बातचीत में कहा कि ख्मेर रूज के नेताओं पर मुकद्दमा चलाने से ही कम्बोडिया की समस्याएँ समाप्त नहीं हो जायेंगी।

ग़ौरतलब है कि मंगलवार से कम्बोडिया ख्मेर रूज नेता आका कामरेड ड्यूक पर मानवता के विरुद्ध अपराध के लिये मुकद्दमा चलाया जाना निर्धारित है। बताया जाता है कि सन् 1975 से लेकर 1979 के दौरान ड्यूक ने एस-21 नामक बन्दीगृह में घृणित यातनाओं का सिलसिला चलाया था तथा सैकड़ों कैदियों को य़न्त्रणा देकर मार डाला था।

विगत नौ वर्षों से कम्बोडिया में कार्यरत फादर कचारो का कहना है कि अतीत के अपराधों का जायज़ा लेने, अपराधियों को दण्डित करने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु कम्बोडिया की सरकार तथा वहाँ के राजनीतिज्ञों के पास राजनैतिक संकल्प की कमी है। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञ किसी न किसी बात को छिपाने अथवा किसी न किसी व्यक्ति को बचाने के लिये अतीत के इतिहास को खोलना नहीं चाहते और जब तक ऐसा नहीं होता है देश में पुनर्मिलन असम्भव है।








All the contents on this site are copyrighted ©.