2009-02-14 13:04:19

कलीसिया का मार्गदर्शन बखूबी करने और एकता के लिये प्रार्थना करें - पोप


संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने लोगों से अपील की है कि ' संत पेत्रुस के जहाज ' अर्थात् कलीसिया के लिये प्रार्थना करते रहें ताकि ईश्वर इसकी रक्षा करे और इसे अपने मिशन में निष्ठापूर्वक बढ़ने में इसकी मदद करे।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे वाटिकन राज्य की की स्थापना की 80वीं सालगिरह पर गुरुवार 12 फरवरी को संत पौल षष्टम् सभागार में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

संत पापा ने कहा कि वाटिकन राज्य की स्थापना के बाद के आठ दशकों में जिन लोगों ने अपना योगदान दिया है उसकी जितनी भी तारीफ़ करें वह कम ही है।

' छोटा देश बड़ा मिशन ' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में आयरलैंड की ' आवर लेडी ऑफ कोरल सोसाएटी ' और आरटीई के संगीत दल ने जोर्ज फ्रेडरिक हैंडल द्वारा लिखित ' मेसायाह ' नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो बहुत ही प्रभावपूर्ण था।

इस अवसर पर संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने पीयुस ग्यारहवें के संत फ्रांसिस असीसी के उन शब्दों की याद की जिसमें उन्होंने कहा था कलीसिया का अस्तित्व ठीक उतना ही बड़ा है जिससे कि यह सभी आत्माओं को संगठित रख सके।

संत पापा ने लोगों से अपील की कि वे उनके लिये प्रार्थना करें ताकि ईश्वर उनपर अपनी आत्मा भेज दे ताकि वे पूरी कलीसिया का मार्गदर्शन बखूबी करते और इसे एकता के सूत्र में बाँधते हुए ईश्वर की ओर ले जा सकें।













All the contents on this site are copyrighted ©.