2009-02-11 12:48:15

वाटिकन सिटीः ऑस्ट्रेलियाई आगज़नी पर बेनेडिक्ट 16 वें का शोक सन्देश


ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया राज्य के जंगलों में लगी आग में मृत्यु के शिकार हुए सैकड़ों लोगों के प्रति सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गहन दुःख व्यक्त करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गवर्नर जनरल क्वेनतीन ब्राईस को एक शोक सन्देश प्रेषित किया।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सन्त पापा की ओर से मंगलवार को उक्त सन्देश भेजा जिसमें सन्त पापा ने संकट की इस कठिन घड़ी में आग से प्रभावित सभी लोगों को अपने प्रार्थनामय सामीप्य का आश्वासन दिया है।

सन्देश में कहा गयाः "विक्टोरिया राज्य में भड़की हाल की आग के त्रासदिक परिणामों को जान कर सन्त पापा बहुत दुःखी हैं तथा सभी प्रभावित लोगों को अपने प्रार्थनामय सामीप्य का आश्वासन देते हैं। सभी मृतकों को सन्त पापा सर्वशक्तिमान् ईश्वर की स्हेनमयी दया के सिपुर्द करते हैं। उनके शोकाकुल परिवारों तथा सम्पत्ति एवं भूभागों के विनाश को सहन करनेवालों पर दिव्य शक्ति एवं सान्तवना का वे आव्हान करते हैं। आगज़नी से प्रभावित लोगों की मदद करनेवालों के लिये भी सन्त पापा प्रार्थना करते ताकि राहत पहुँचाने के अपने नेक उद्यम में वे सफल हो सकें।"

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के काथलिक धर्माध्यक्षों ने कहा है कि आगज़नी से प्रभावित लोगों की वे हर सम्भव सहायता करेंगे।

ग़ौरतलब है कि विगत दिनों ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में भड़की आग में 200 से अधिक लोग झुलस गये तथा सैकड़ों लोगों के मकान एवं ज़मीन आग से नष्ट हो गई है।










All the contents on this site are copyrighted ©.