2009-02-11 12:51:07

मैसूरः भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों की 21 वीं पूर्णकालिक सभा मैसूर में


भारत में लातीनी रीति के काथलिक धर्माध्यक्षों की 21 वीं पूर्णकालिक सभा 12 से 18 फरवरी तक कर्नाटक के मैसूर में सम्पन्न होगी। पूर्णकालिक सभा का विषय हैः "ईश वचन, भारत के लोगों के लिये जीवन का स्रोत"।

सभा का उदघाटन गुरुवार को भारत में सेवारत परमधर्मपीठीय राजदूत महाधर्माध्यक्ष लोपेज़ क्विनताना करेंगे तथा मैसूर के धर्माध्यक्ष थॉमस वाज़ापिल्ली सभा का नेतृत्व करेंगे। रविवार 15 फरवरी को मैसूर के सन्त योसफ महागिरजाघर में धर्माध्यक्षगण संयुक्त ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे जिसके बाद मैसूर धर्मप्रान्त वासियों द्वारा धर्माध्यक्षों के स्वागत हेतु एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 18 फरवरी को धर्माध्यक्षों की पूर्णकालिक सभा समाप्त हो जायेगी।

भारत में लातीनी रीति के 128 धर्मप्रान्त हैं जिनमें 23 महाधर्मप्रान्त तथा 105 धर्मप्रान्त सम्मिलित हैं। मुम्बई के कार्डिनल ऑसवल्ड ग्रेशियस लातीनी रीति के काथलिक धर्माध्यक्षों के सम्मेलन के अध्यक्ष हैं। 170 कार्डिनल, महाधर्माध्यक्ष, धर्माध्यक्ष एवं सहयोगी धर्माध्यक्ष उक्त सम्मेलन के सदस्य हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.