2009-02-10 13:05:23

तमिल नाडः वेलांकनी मरियम तीर्थ पर लूर्द का रानी मरियम के पर्व पर हज़ारों तीर्थयात्री एकत्र


तमिल नाड के वेलांकनी नगर में इस समय सम्पूर्ण भारत एवं विदेशों से भी हज़ारों तीर्थयात्री लूर्द की रानी मरियम का पर्व मनाने एकत्र हुए हैं।

11 फरवरी को काथलिक कलीसिया लूर्द की रानी मरियम का महापर्व मनाती है। काथलिक कलीसिया द्वारा यह दिन विश्व रोगी दिवस भी घोषित किया गया है। तमिल नाड के नागापट्टिनम ज़िले में वेलांकनी नगर स्थित मरियम तीर्थ पर इस उपलक्ष्य में रोगियों के लिये प्रार्थना हेतु विशेष समारोहों का आयोजन किया जाता है।

प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहाँ सभी धर्मों एवं जातियों के हज़ारों श्रद्धालु मिन्नतें मांगने एकत्र हुए हैं। मरियम तीर्थ की देखरेख करनेवाले काथलिक पुरोहित फादर ज़ेवियर ने एशिया समाचार को बताया कि केवल शारीरिक व्यथाओं के लिये ही नहीं अपितु मन की शांति एवं आत्मा के शुद्धीकरण के लिये भी लोग भक्तिभाव से मिन्नतें मांगते हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष बहुत से लोग उड़ीसा से आये हैं जिन्होंने विगत वर्ष की हिन्दु अतिवादी हिंसा में अपना सर्वस्व खो दिया है। उन्होंने कहा कि उड़ीसा के लोगों पर हुए अत्याचार ने बहुतों के मन में दया का भाव उत्पन्न किया है जिसके परिणामस्वरूप वेलांकनी में एक विशेष दान पेटी भी खोली गई है ताकि बेघर हुए लोगों के पुनरवास में मदद दी जा सके। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत एक लाख रुपये एकत्र किये गये थे जो उदारता के मिशनरी धर्मसंघ की अध्यक्षा सि. निर्मला जोशी को भेजे जा चुके हैं।

फादर ज़ेवियर ने यह भी बताया कि इस वर्ष लूर्द की रानी मरियम के पर्व दिवस के उपलक्ष्य में जीवन सम्बन्धी पहलों को आरम्भ किया गया है ताकि लोगों को जीवन की अनमोलता के बारे में बताया जा सके। उन्होंने कहा कि पर्व दिवस से पूर्व कई प्रार्थना सभाओं एवं ख्रीस्तयागों द्वारा जीवन के प्रति सम्मान पर बल दिया ताकि मृत्यु की संस्कृति का बहिष्कार किया जा सके तथा हर स्थिति में गर्भ के आरम्भिक क्षण से लेकर प्राकृतिक मृत्यु तक मानव जीवन का सम्मान किया जा सके।









All the contents on this site are copyrighted ©.