2009-02-07 14:14:07

परिवार बसाने के पू्र्व उचित तैयारी की आवश्यकता- कार्डिनल ऑस्कार


मेक्सिको सिटी, 7 जनवरी, 2009। कारितास के अध्यक्ष कार्डिनल ऑस्कार रोडरिगेज़ मराजियागा ने कहा है कि परिवार बसाने के पहले उचित तैयारी की आवश्यकता है।

कार्डिनल ऑस्कार ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे 14 से 18 जनवरी तक मेक्सिको में हुए छटवें अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के बारे में जेनित समाचार को एक साक्षात्कार दे रहे थे।

कार्डिनल ने कहा कि परिवार बसाने के पहले लोगों को इस बात पर ध्यान देना चाहिये कि जो शादी के एक सूत्र में बंधने जा रहे हैं उनकी उचित तैयारी की गयी है ताकि वे मानव के भविष्य सुरक्षित रखने को समझ सकें।

उन्होंने यह भी कहा कि कलीसिया के जो संगठन परिवारों के लिये कार्य कर रहे हैं उनका सबसे बड़ा कर्त्तव्य है कि वे इस बात के लिये कार्य करें कि लोग पारिवारिक जीवन शुरु करने के पहले इसके महत्व को समझें।

परिवार को मजबूत करने के मुद्दे पर बोलते हुए कारितास के अध्य़क्ष ने कहा कि प्रत्येक परिवार को चाहिये के वे अपने बच्चों को धर्म-शिक्षा दें और उनके आध्यात्मिक जीवन को मजबूत करें।

कार्डिनल ने कहा कि परिवार का यह भी दायित्व है कि वह यह देखे वह जीवन रक्षा को महत्व दे।

इस संबंध में सरकारो का भी दायित्व है कि वे यह सुनिश्चित करे कि वह लोगों के हितों के लिये कार्य करे और उन कार्यों को बढ़ावा दे जिसे सबों का हित हो।

इस अवसर पर बोलते हुए कार्डिनल ने कहा कि कलीसिया का अर्थ कलीसियाई ढाँचे से लगाना गलत है।

जो भी व्यक्ति कलीसिया में बपतिस्मा लेता है चाहे वह धनी हो या ग़रीब सब ही कलीसिया के अंग हैं।

कलीसिया की चाहती है कि मानव का कल्याण हो और विशेष करके उन लोगों का जो कमजोर और निर्धन हैं।














All the contents on this site are copyrighted ©.