2009-02-04 12:37:17

जबलपुरः हिन्दु चरमपंथियों ने काथलिक स्कूल पर आक्रमण किया


भोपाल में, दो फरवरी को हिन्दु चरमपंथियों ने सेन्ट थॉमस काथलिक स्कूल पर हमला किया जबकि पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य काथलिक पुरोहित फादर थॉमस मलानचेरुविल को राष्ट्रीय गीत के अपमान का आरोपी बताकर गिरफ्तार किया।

ऊका समाचार संस्था से बातचीत में फादर मलानचेरुविल ने बताया कि एक ख्रीस्तीय सहित कतिपय शिक्षकों ने यह अफ़वाह फैला दी कि स्कूल के प्राचार्य ने 26 जनवरी को उन्हें राष्ट्रीय गीत गाने नहीं दिया।

फादर ने आरोप को सरासर झूठ बताकर कहा कि शारीरिक प्रशिक्षण देनेवाले शिक्षक अरविन्द गुप्ता को उन्होंने गणतंत्र दिवस पर देर से आने के लिये डाँटा था तथा विद्याथियों एवं शिक्षकों को चेतावनी दी थी कि राष्ट्रीय अवकाश के दिनों में आयोजित स्कूली कार्यक्रमों में अनुपस्थित होनेवालों पर वे अर्थदण्ड लगायेंगे।

इसके बाद गुप्ता सहित एक काथलिक शिक्षक थॉमस अन्तोनी तथा गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित कुछेक छात्रों ने यह अफ़वाह फैला दी कि प्राचार्य ने उन्हें राष्ट्रीय गीत गाने से रोका था तथा पुलिस में भी रिपोर्ट कर दी।

फादर ने कहा कि दो फरवरी को भाजपा की विद्यार्थी शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ 30 सदस्यों ने स्कूल में प्रवेश कर तोड़ फोड़ मचाना आरम्भ कर दिया जिसपर फादर ने पुलिस में फोन कर दिया। पुलिस ने लगभग 15 विद्यार्थियों को पकड़ कर बाद में ज़मानत पर छोड़ दिया। फादर को भी पुलिस ने राष्ट्रीय गीत के अपमान के जुर्म में गिरफ्तार किया और बाद में रिहा कर दिया।

भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लियो कोरनेलियो ने घटना की निन्दा की तथा प्रशासन से मांग की कि इस तरह की अराजकता को रोकने के लिये वह कड़े कदम उठाये। उन्होंने सचेत किया कि युवाओं का नैतिकता के चौकीदारों की तरह कृत्य कानून का पालन करनेवालों के लिये एक बहुत गम्भीर मामला हो सकता है।











All the contents on this site are copyrighted ©.