2009-02-02 13:58:52

धार्मिक सहायता समझौता लागू होने हंगरी और वाटिकन के संबंध सुदृढ़ - पोप



वाटिकन सिटी. 2फरवरी, 2009। हंगरी के राजदूत का पोप को प्रत्यय पत्र सौंपने के प्रत्युत्तर में संत पापा ने कहा कि वाटिकन और हंगरी के बीच का संबंध मधुर रहा है।

हाल में हुए सेना और सीमा सुरक्षा बलों के लिये धार्मिक सहायता के मामले में हुए समझौते के लागू होने से यह औऱ ही सुदृढ़ होगा।

ज्ञात हो कि हंगरी के लिये वाटिकन के राजदूत जनोस बलस्सा ने 2 फरवरी सोमवार को अपना प्रत्यय पत्र सौंपा था।

इस अवसर पर बोलते हुए संत पापा ने हंगरी वासियों के लिये प्रार्थनायें चढ़ायीं हैं कहा कि हंगरी सन् 1989 से ही प्रगतिशील रहा है। हंगरी ने प्रजातंत्र मूल्यों की रक्षा करते हुए पूरे विश्व में अपना एक विशिष्ट स्थान बनाया है।

संत पापा ने यह भी कहा कि आर्थिक प्रगति के साथ देश की यह प्राथमिकता होनी चाहिये कि मानव की मर्यादा की रक्षा हो औऱ सार्वजनिक हितों को बढ़ावा मिले।

संत पापा ने आशा जतायी है कि हंगरी पूरे देश में मानव का सम्मान और मर्यादा की रक्षा के लिये अपना विशेष योगदान देता रहेगा।

इस अवसर संत पापा ने यह भी कहा कि काथलिक कलीसिया सदा ही देश की प्रगति के लिये अपना कार्य करती रही है और उनकी आशा है कि वर्षों की प्रताड़ना के बाद अब और ही उत्साह से सुसमाचार का प्रचार कर पायेगी।

पोप ने यह भी आश्वासन दिया कि रोम सदा ही हंगरी को अपनी मदद देने के लिये तत्पर है और ईश्वर हंगरी वासियों को अपार शांति और अनवरत प्रगति का वरदान दे।










All the contents on this site are copyrighted ©.