2009-01-31 13:29:02

वाटिकन सिटी की स्थापना का 80वें वर्षगाँठ समारोह


वाटिकन सिटी, 30 जनवरी, 2009। कार्डिनल जियोवन्नी लायिलो ने कहा वाटिकन सिटी की स्थापना के 80वें वर्षगाँठ समारोह के लिये कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है।

वाटिकन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वाटिकन सिटी क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से छोटा ज़रुर है पर विश्व के लिये इसका महत्व किसी भी अर्थ में कम नहीं है।

वाटिकन सिटी प्रशासन के अध्यक्ष कार्डिनल जियोवन्नी ने कहा कि इस स्थापना वर्षगाँठ के एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें सं पापा भाग लेंगे।

इस समारोह के साथ ही एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया है। ज्ञात हो कि 11 फरवरी सन् 1929 ईस्वी में इटली सरकार और वाटिकन के बीच एक समझौता हुआ था जिसे लातेरन समझौता के नाम से जाना जाता है और उसी समझौते से वाटिकन राज्य की स्थापना हुई थी।

कार्डिनल ने आगे बताया कि वर्षगाँठ समारोह में संत पेत्रुस प्रांगण के चार्लेमान्ये विंग में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है जिसकी विषय वस्तु होगी से सन् वाटिकन राज्य के अस्सी साल सन् 1929 से सन् 2009।

इस प्रदर्शनी का उदघाटन 11 फरवरी को होगा और 10 मई तक लोगों के लिये खुला रहेगा।

कार्डिनल में इस आशय की भी जानकारी दी प्रदर्शनी में चार भाग होंगे जिसमें वाटिकन राज्य वनने के पहले की स्थिति वाटिकन की स्थापना, तत्कालीन संत पापा पीयुस ग्यारहवें के बारे में जानकारी, लातेरन समझौता और अंतिम भाग में वाटिकन राज्य के वर्त्तमान स्वरूप के बारे बताया जायेगा।
कार्डिनल ने यह भी बताया कि बुद्धिजीवियों के लिये जो चार दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया है उसकी विषय वस्तु है छोटा राज्य बड़ा मिशन।

संवाददाता सम्मेलन के अऩुसार संत पापा के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने पहले दिन की सभा की अध्यक्षता करेंगे। शाम को एक संगीत समारोह का आयोजन भी किया गया है जो संत पापा पौल षष्टम् सभागार में सम्पन्न होगी









All the contents on this site are copyrighted ©.