2009-01-31 13:30:47

पवित्र भूमि येरुसालेम में शांति के लिये अनवरत प्रार्थनाएँ


येरुसालेम, 30 जनवरी, 2009। संत पापा की प्रेरणा पर अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर इटली के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने शनिवार 31 जनवरी को युवाओं के लिये एक विशेष प्रार्थना कार्यक्रम का रखा है जिसमे विश्व के 400 शहरों के युवा भाग ले रहे हैं।
इस समारोह में 24 घंटों तक युवा पवित्र भूमि येरुसालेम में शांति के लिये अनवरत प्रार्थनाएँ चढ़ाएँगे। जेनित समाचार के अऩुसार इसमें प्रार्थना समारोह में अमेरिका अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के युवा भाग लेंगे।
इसी प्रकार का समारोह गाज़ा के होली फामेली पल्ली में स्थानीय समय के 1 बजे के यूखरिस्तीय समारोह का भी आयोजन किया गया है।
इसी दिन येरुसालेम के होली सेपल्चर के महागिरजागर के कलवरी की वेदी में भी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है ।
समाचार के अनुसार वाटिकन सिटी भी इस प्रार्थना सभा में हिस्सा लेगी। रोम में सम्पन्न होने वाले यूखरिस्तीय समारोह की अध्यक्षता वाटिकन लाईब्रेरी के प्रीफेक्ट कार्डिनल रफाएले फरीना करेंगे।
इस समारोह में सलेशियन धर्मसमाज के सदस्यों के भी भाग लेने की संभावना है। ज्ञात हो 31 जनवरी को सलेशियन धर्मसमाज के संस्थापक डॉन बॉस्को का पर्व दिवस भी है।
संत पापा ने कहा कि येसु की जन्म भूमि में इस प्रकार की खूनी झड़प और वारदातें होना उचित नहीं है इसका अन्त होना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में इटली का युवासंगठन पापाब्वोय, यूथ फॉर लाइफ और चैपल फॉर परपेचुवल अडोरेशन फॉर इटली ने अपना सक्रिय योगदान दिया है।
इस कार्यक्रम के संबंध में जानने के लिये आयोजकों ने एक एक फेशबुक पेज़ बनाया है जिसकी विषयवस्तु है हम पवित्र भूमि में शांति चाहते हैं । इसके लिये चार हज़ार युवाओँ ने अपनी सदस्यता स्वीकार की है















All the contents on this site are copyrighted ©.