2009-01-30 17:31:00

खगोलशास्त्री और वैज्ञानिक गैलिलियो गैलीली को काथलिक कलीसिया की प्रशंसा और कृतज्ञता प्राप्त होनी चाहिए


वाटिकन ने कहा है कि खगोलशास्त्री और वैज्ञानिक गैलिलियो गैलीली एक विद्वान और विश्वासी व्यक्ति थे जिन्हें काथलिक कलीसिया की प्रशंसा और कृतज्ञता प्राप्त होनी चाहिए। 29 जनवरी को वाटिकन द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि 17 वीं सदी के खगोलशास्त्री गैलिलियो एक विश्वासी थे जिन्होंने अपने समय में अपने वैज्ञानिक शोध और ख्रीस्तीय विश्वास के मूल आधारों के परिणामों के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया था। गैलिलियो पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने दूरबीन के माध्यम से ब्रह्मांड का अध्ययन किया था और इस कारण से मानवजाति के सामने नवीन प्रकाश में प्रकृति की किताब को पुनः पढ़ने और नवीन खोजों का एक नया क्षितिज खुल गया था। अन्वेषक, विद्वान और कलीसिया की संतान वैज्ञानिक गैलिलियो का कलीसिया सम्मान करना चाहती है। 29 जनवरी को एक प्रेस सम्मेलन के दौरान जारी वक्तव्य में कहा गया है कि खगोलशास्त्र को समर्पित वर्ष 2009 के दौरान वाटिकन के विभिन्न विभागों के समर्थन और तत्वाधान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.