2009-01-27 12:08:32

रोमः इटली तथा जर्मनी के काथलिक धर्माध्यक्षों ने विलियमसन के विचारों की निन्दा की


इस बीच, इटली तथा जर्मनी के काथलिक धर्माध्यक्षों ने भी विलियमसन के विचारों की कड़ी निन्दा की है।

यहूदियों के साथ सम्बन्धों के सुधार हेतु गठित जर्मन काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की समिति के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष हाईनरिख मुसिंगहोफ ने एक वकतव्य में कहा कि नाज़ी नरसंहार से इनकार का वे स्पष्ट शब्दों में विरोध करते हैं।

रोम में इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल बान्यास्को ने कहा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वे द्वारा परम्परावादी दल के चार धर्माध्यक्षों के बहिष्करण को रद्द किये जाने तथा उन्हें पुनः काथलिक कलीसिया से संयुक्त करने को वे दया का कार्य मानते हैं किन्तु स्वीडिश टेलेविज़न पर धर्माध्यक्ष विलियमसन द्वारा नाज़ी नरसंहार पर व्यक्त विचारों का उन्हें गहन खेद है। कार्डिनल महोदय ने कहा कि विलियमसन के विचार अन्यायपूर्ण हैं जिनका कोई आधार नहीं है तथा इटली की काथलिक कलीसिया इनकी कड़े शब्दों में निन्दा करती है।

इसराएल, अमरीका तथा जर्मनी के यहूदी प्रतिनिधियों ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा परम्परावादी धर्माध्यक्षों के बहिष्करण को रद्द किये जाने पर रोष व्यक्त किया है तथा वाटिकन से मांग की है कि वह सामीवाद विरोधी भावना रखनेवालों एवं नाज़ी नरसंहार से इनकार करनेवालों का दृढ़तापूर्वक खण्डन करे।









All the contents on this site are copyrighted ©.